UPSC ESE Vacancy 2026: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE) 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 474 पदों पर रिक्रूटमेंट होगा, जिसमें PwBD कैटेगरी के लिए 26 सीटें शामिल हैं।
अगर आप सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। आवेदन 26 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है।
आवेदन करने का ऑफिशल नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक नीचे दिया गया है इसलिए जानकारी को पूरा और अंत तक पढ़े । आइए, जानते हैं eligibility, how to apply और अन्य डिटेल्स।

UPSC ESE Vacancy डिटेल
UPSC ESE का मकसद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियर्स की भर्ती करना है। सफल कैंडिडेट्स को ग्रुप A पोस्ट्स मिलेंगी, जैसे कि इंडियन रेलवे, सेंट्रल वाटर कमीशन आदि में।
- आकर्षक सैलरी (लेवल 10 से शुरू)।
- प्रेस्टीजियस जॉब्स के साथ प्रमोशन के अवसर।
- कुल 474 वैकेंसीज, जो बदल सकती हैं।
यह एग्जाम तीन स्टेज में होता है Prelims, Mains और Personality Test।
यूपीएससी ESE वैकेंसी पात्रता मानदंड
- उम्र 1 जनवरी 2026 को 21 से 30 साल (जन्म 2 जनवरी 1996 से 1 जनवरी 2005 के बीच)। SC/ST के लिए 5 साल, OBC के लिए 3 साल रिलैक्सेशन।
- शिक्षा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग डिग्री (Civil/Mechanical/Electrical/Electronics & Telecom)।
- भारतीय नागरिक या स्पेसिफाइड कैटेगरी के विदेशी।
यूपीएससी ESE वैकेंसी आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज निम्न फॉर्मेट में होने चाहिए ।
- फोटो और सिग्नेचर (JPG फॉर्मेट, 20-300 KB)।
- आधार या अन्य फोटो ID।
- मैट्रिक सर्टिफिकेट (DOB प्रूफ)।
- डिग्री सर्टिफिकेट।
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/PwBD के लिए)।
यूपीएससी ESE वैकेंसी आवेदन कैसे फॉर्म कैसे भरें
इस वैकेंसी में आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया सरल ऑनलाइन है जो इस प्रकार है ।
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं, अकाउंट बनाएं और URN जेनरेट करें।
- इसके बाद Part-I से Part-IV तक डिटेल्स एंटर करें (पर्सनल, एजुकेशन, एग्जाम सेंटर)।
- अब अपनी ₹200 (जनरल/OBC), फीमेल/SC/ST/PwBD एक्जेम्प्ट। क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग से पेमेंट करें।
- इसके बाद फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
- अब अपना फॉर्म चेक करके सबमिट करें। RID नोट करें।
ध्यान रखें अपना फाइनल प्रिंट डाउनलोड कर ले जो भविष्य में आपका काम आएगा उसे अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लें ।
UPSC ESE 2026 सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन चांस है। अगर योग्य हैं, तो जल्दी अप्लाई करें!
इसे भी पढ़ें: 12वीं छात्रों को ₹4000-6000 मासिक स्टाइपेंड, ऑनलाइन आवेदन शुरू – ऐसे करें अप्लाई