UP Board 2026 exam date: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 तिथियां क्लास 10 और 12 का टाइम टेबल, जानें कब होंगे एग्जाम

UP Board 2026 exam date: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर! यूपी बोर्ड (UPMSP) ने 2026 की हाईस्कूल (क्लास 10) और इंटरमीडिएट (क्लास 12) परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये एग्जाम फरवरी-मार्च में होने वाले हैं, और लाखों स्टूडेंट्स इन्हें लेकर तैयारी में जुटे हैं।

वह सभी छात्र-छात्राएं जो इस वर्ष उत्तर प्रदेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा में उन सभी के लिए यहां पर महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है कब परीक्षा होने वाली है 2026 में ।

अगर आप भी UP Board Exam 2026 की डेट्स सर्च कर रहे हैं, तो यहां पूरी जानकारी है। ध्यान दें, ये टेंटेटिव डेट्स हैं—ऑफिशियल टाइम टेबल जल्द जारी होगा। चलिए, डिटेल्स देखते हैं।

UP Board 2026 exam date

यूपी बोर्ड क्लास 10 एग्जाम UP Board 2026 exam date

हाईस्कूल के थ्योरी एग्जाम 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगे। सभी पेपर मॉर्निंग शिफ्ट में होंगे, सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक। प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में हो सकते हैं, लेकिन अभी कन्फर्म नहीं।

तारीखशिफ्टसमय
24 फरवरी से 12 मार्च 2026मॉर्निंग8:30 AM – 11:45 AM

स्टूडेंट्स को सलाह सिलेबस पूरा करें और पिछले साल के पेपर्स प्रैक्टिस करें। इससे यह होगा कि आपका तैयारी बहुत ही मजबूत होगा ताकि आप अच्छे से पेपर दे सकेंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे ।

यूपी बोर्ड क्लास 12 एग्जाम 2026

इंटरमीडिएट के थ्योरी एग्जाम भी 24 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक होंगे। यहां दो शिफ्ट्स होंगी—पहली मॉर्निंग (8:30 AM से 11:45 AM) और दूसरी आफ्टरनून (2 PM से 5:15 PM)। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के पेपर इसी दौरान होंगे। प्रैक्टिकल्स दो फेज में जनवरी-फरवरी में।

तारीखशिफ्ट 1शिफ्ट 2
24 फरवरी से 12 मार्च 20268:30 AM – 11:45 AM2:00 PM – 5:15 PM

रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन एक्सटेंड हो चुकी है, लेकिन अब जल्दी अप्लाई करें।

परीक्षा में पास होने के सूत्र

अक्सर देखा गया है कि पिछली परीक्षा के प्रश्न पत्र से जुड़े हुए प्रश्न मिलते-जुलते प्रश्न आते रहते हैं इसलिए आपको पिछली बार हुए परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्रों को अच्छे से रिवाइज कर लेना है और उससे मिलते-जुलते प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उन्हें हल करना है ।

यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को टाइम टेबल इस प्रकार डाउनलोड करना है ।

  1. सबसे पहले छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर पर जाना है ।
  2. वेबसाइट पर ‘Examination’ या ‘Time Table’ सेक्शन में क्लिक करें।
  3. इसके बाद छात्र क्लास 10 या 12 का ऑप्शन चुनें।
  4. अब अपनी PDF डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

अगर वेबसाइट पर अभी नहीं दिख रहा, तो कुछ दिनों में चेक करें—UPMSP जल्द अपडेट करेगा।

ये योजना छात्रों की बेहतरी के लिए है, लेकिन तैयारी में कोई कमी न छोड़ें। अधिक जानकारी के लिए कमेंट्स में पूछें!

इसे भी पढ़ें: यूपी बोर्ड टाइम टेबल, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां, डाउनलोड करें PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon