RRB Paramedical Recruitment 2025: बीएससी पास के लिए RRB पैरामेडिकल भर्ती का अच्छा मौका! जानें आयु सीमा व पात्रता

RRB Paramedical Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों! अगर आप हेल्थकेयर सेक्टर में अपना भविष्य संवारने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए गोल्डन ऑपर्चुनिटी हो सकती है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 434 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन ध्यान दें – आज 18 सितंबर 2025 है, यानी आवेदन की लास्ट डेट! देर न करें, जल्दी से अप्लाई करें।

इस आर्टिकल में हम RRB Paramedical Recruitment 2025 की पूरी डिटेल्स कवर करेंगे – एलिजिबिलिटी, एज लिमिट, क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस और अप्लाई करने का तरीका। चलिए, स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

इसी के साथ नीचे आर्टिकल में आप सभी को आरआरबी पैरामेडिकल वेकेंसी 2025 का ऑफिशल नोटिफिकेशन और आवेदन का ऑफिशियल लिंक दिया गया है । नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें और तुरंत आवेदन फॉर्म भरें ।

RRB Paramedical Recruitment 2025
RRB Paramedical Recruitment 2025

आरआरबी पैरामेडिकल वेकेंसी महत्वपूर्ण तिथियां

RRB पैरामेडिकल वेकेंसी में आवेदन का नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो चुकी थी जिसकी लास्ट डेट 18 सितंबर 2025 रात 11:59 तक है । वैकेंसी में अपना आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 20 सितंबर 2025 है और एप्लीकेशन कलेक्शन की डेट 21 से 30 सितंबर 2025 है ।

अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया, तो अभी ब्राउजर खोलें। ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें। क्योंकि आज आवेदन करने की लास्ट डेट है ताकि आप लास्ट डेट से पहले आवेदन फॉर्म भर ले ।

पदों की संख्या और सैलरी

कुल 434 वैकेंसीज हैं, जो अलग-अलग RRB जोन्स में बंटी हुई हैं। मुख्य पदों में शामिल हैं:

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट 272 पद
  • फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) 105 पद
  • हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड III 33 पद
  • डायलिसिस टेक्नीशियन 4 पद
  • ECG टेक्नीशियन 4 पद
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड II 12 पद
  • रेडियोग्राफर X-रे टेक्नीशियन 4 पद

और भी पोस्ट्स जैसे डायटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट आदि हैं। सैलरी 7th CPC के हिसाब से लेवल 4 से 7 तक है – शुरूआती पे ₹25,500 से ₹44,900 तक, प्लस अलाउंसेज। रेलवे जॉब का फायदा तो मिलेगा ही – स्टेबल करियर, पेंशन और प्रमोशन!

आयु सीमा (Age Limit)

आयु 1 जनवरी 2026 के आधार पर कैलकुलेट होगी। मिनिमम एज 18-20 साल, मैक्सिमम 33-40 साल तक (पोस्ट डिपेंडेंट):

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट: 20-40 साल
  • फार्मासिस्ट: 20-35 साल
  • हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर: 18-33 साल
  • ECG टेक्नीशियन: 18-33 साल
  • रेडियोग्राफर: 19-33 साल

आयु सीमा में छूट

  • OBC 3 साल
  • SC/ST 5 साल
  • PwBD UR के लिए 10 साल (OBC/SC/ST के लिए ज्यादा)
  • एक्स-सर्विसमैन सर्विस पीरियड + 3 साल
  • विधवा/तलाकशुदा महिलाएं UR के लिए 35 साल तक

कैंडिडेट्स को वैलिड प्रूफ देना होगा, वरना डिसक्वालिफाई हो जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता

फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन पोस्ट के हिसाब से डिग्री/डिप्लोमा जरूरी

  • नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट B.Sc नर्सिंग या 3 साल का GNM कोर्स + रजिस्टर्ड नर्स सर्टिफिकेट।
  • फार्मासिस्ट 10+2 साइंस + फार्मेसी में डिप्लोमा/B.Pharma, फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत रजिस्टर्ड।
  • ECG टेक्नीशियन 10+2 साइंस + ECG लैब टेक्नोलॉजी में 1 साल का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा।
  • रेडियोग्राफर 10+2 (फिजिक्स एंड केमिस्ट्री) + 2 साल का रेडियोग्राफी डिप्लोमा।
  • डायलिसिस टेक्नीशियन B.Sc + हेमोडायलिसिस में डिप्लोमा या 2 साल का एक्सपीरियंस।
  • हेल्थ इंस्पेक्टर B.Sc (केमिस्ट्री) + 1 साल का हेल्थ/सैनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा।

सभी क्वालिफिकेशन्स रेकग्नाइज्ड इंस्टीट्यूट से होनी चाहिए। मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी पास करना पड़ेगा।

आरआरबी पैरामेडिकल वेकेंसी आवेदन शुल्क

नेशनैलिटी इंडियन सिटीजन, परमानेंट डोमिसाइल प्रूफ के साथ। एप्लीकेशन फीस UR/OBC के लिए ₹500 (रिफंडेबल), SC/ST/PwBD के लिए ₹250। ऑनलाइन पेमेंट या चालान से।

आवेदन कैसे करें

आरआरबी पैरामेडिकल वेकेंसी में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे ।

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट rrbapply.gov.in पर जाना है।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर ‘New Registration’ पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई करें।
  3. इसके बाद फॉर्म भरें – पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन, पोस्ट चुनें।
  4. फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट्स)।
  5. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फीस पे करें और सबमिट करें। प्रिंटआउट ले लें।

फॉर्म सबमिट करने से पहले और पेमेंट करने से पहले अपना आवेदन एक बार चेक कर लें सबमिट करने के बाद अपना आवेदन शुल्क का भुगतान रसीद डाउनलोड कर ले और फाइनल प्रिंट का रसीद डाउनलोड कर ले जो भविष्य में आपका काम आएगा ।

Official Notification

Apply Online

निष्कर्ष

दोस्तों, RRB Paramedical Recruitment 2025 सरकारी जॉब का शानदार मौका है, खासकर हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए। आज ही अप्लाई करें, वरना पछतावा होगा। अगर कोई डाउट हो, तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें। सक्सेस के लिए बेस्ट विशेज! कमेंट्स में अपनी क्वेरीज शेयर करें।

हेलो दोस्तों, मुझे ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर काम करते हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है । मौजूदा समय में naukriwali.in पर अपनी सेवा दे रही हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से हूं, मेरा काम लोगों को सरकारी नौकरी, रिजल्ट और अपडेट से संबंधित जानकारी देना है । मैं आशा करती हूं आप सभी मेरा इसमें सहयोग करेंगे ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon