RRB NTPC Result Check: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें डायरेक्ट लिंक

RRB NTPC Result Check: 5 जून से लेकर 24 जून 2025 के मध्य में कराई गई आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन सभी के इंतजार के समाप्त हो चुका है ।

आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट लाइव कर दिया गया है जिसे ऑफिशल वेबसाइट पर rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं । परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी को अपने रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी ।

यहां पर आप सभी अभ्यर्थियों को स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट कैसे चेक करें, इसी के साथ यहां पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कट ऑफ और रिजल्ट चेक करने की सभी वेबसाइट प्रत्येक रीजन की इत्यादि जानकारी यहां दी गई है ।

RRB NTPC Result Check

RRB NTPC Result 2025 Check

नमस्कार दोस्तों! अगर आप RRB NTPC 2025 की परीक्षा दे चुके हैं और अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट लेवल (CBT 1) परीक्षा जून 2025 में आयोजित की थी, जिसका रिजल्ट वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है यहां पर आप सभी को जानकारी दी गई है ।। हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड देंगे कि RRB NTPC Result कैसे चेक करें, हिंदी में आसान भाषा में। साथ ही, कट-ऑफ और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स भी कवर करेंगे।

RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट कब आएगा?

ग्रेजुएट लेवल (CBT 1) परीक्षा 5 से 24 जून 2025 तक हुई। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में रीजन-वाइज वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CBT 1 परीक्षा हाल ही में हुई, और आंसर की 15 सितंबर 2025 को जारी हो चुकी है।

मुख्य वेबसाइट rrb.digialm.com या अपने रीजनल RRB साइट (जैसे rrbcdg.gov.in चंडीगढ़ के लिए) पर चेक करें। ध्यान दें रिजल्ट आने के बाद स्कोरकार्ड भी लॉगिन से डाउनलोड होगा। CBT 1 क्वालीफाई करने वालों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा।

RRB NTPC Result कैसे चेक करें?

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे जानकारी दी गई है इसी जानकारी के आधार पर आपको चेक करना है ।

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अपने RRB रीजन की साइट खोलें (नीचे लिस्ट दी है) या rrb.digialm.com पर लॉगिन करें।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर “RRB NTPC Graduate CBT 1 Result 2025” या “मेरिट लिस्ट” लिंक क्लिक करें।
  3. यहां पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड भरें। (स्कोरकार्ड के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड यूज करें।)
  4. जानकारी सबमिट करते ही हम लॉस प्रॉफिट रिजल्ट PDF डाउनलोड होगा। अपना नाम सर्च करें।
  5. इसके बाद आपका रिजल्ट आ जाएगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन में सेव कर ले ।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड। अगर पासवर्ड भूल गए, तो “फॉरगॉट पासवर्ड” ऑप्शन यूज करें।

सभी RRB रीजनल वेबसाइट्स (Result चेक करने के लिए)

यहां पर सभी रीजन की वेबसाइट दी गई है आप जिस रीजन से हैं उसकी वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।

RRB रीजनवेबसाइट
अहमदाबादrrbahmedabad.gov.in
अजमेरrrbajmer.gov.in
बैंगलोरrrbbnc.gov.in
भोपालrrbbhopal.gov.in
भुवनेश्वरrrbbbs.gov.in
बिलासपुरrrbbsp.gov.in
चंडीगढ़rrbcdg.gov.in
चेन्नईrrbchennai.gov.in
गोरखपुरrrbgorakhpur.gov.in
गुवााहाटीrrbguwahati.gov.in
जम्मू-श्रीनगरrrbjammu.nic.in
कोलकाताrrbkolkata.gov.in
मालदाrrbmalda.gov.in
मुंबईrrbmumbai.gov.in
पटनाrrbpatna.gov.in
रांचीrranchi.gov.in
रीवाrrbpl.net
सिकंदराबादrrbsecunderabad.gov.in
थिसूरrrbthiruvananthapuram.gov.in
इलाहाबाद/प्रयागराजrrbald.gov.in
सिलीगुड़ीrrbsiliguri.gov.in

आरआरबी एनटीपीसी कट-ऑफ

कट-ऑफ हर रीजन, कैटेगरी और पोस्ट पर अलग-अलग होती है। पिछले ट्रेंड्स के आधार पर अनुमानित कट ऑफ इस प्रकार है जिसमें जनरल 70-80 मार्क्स, OBC 65-75 मार्क्स, SC/ST 60-70 मार्क्स । आधिकारिक कट-ऑफ रिजल्ट PDF में मिलेगी। CBT 1 में नेगेटिव मार्किंग है (-1/3 गलत उत्तर पर), तो सावधानी बरतें।

हेलो दोस्तों, मुझे ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर काम करते हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है । मौजूदा समय में naukriwali.in पर अपनी सेवा दे रही हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से हूं, मेरा काम लोगों को सरकारी नौकरी, रिजल्ट और अपडेट से संबंधित जानकारी देना है । मैं आशा करती हूं आप सभी मेरा इसमें सहयोग करेंगे ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon