maharashtra ladki bahin yojana ekyc: महाराष्ट्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। जुलाई 2024 में लॉन्च हुई इस योजना के तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता मिलती है।
लेकिन अब एक नया अपडेट आया है – लाडकी बहिन योजना eKYC को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप लाभार्थी हैं, तो अगले दो महीनों में इसे पूरा न करने पर आपकी किस्तें रुक सकती हैं।
यह प्रक्रिया योजना की पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी लाभार्थियों को रोकने के लिए शुरू की गई है। आइए, विस्तार से समझते हैं कि यह क्या है, कैसे करें और जरूरी दस्तावेज क्या हैं।

क्यों जरूरी है maharashtra ladki bahin yojana ekyc
महाराष्ट्र सरकार ने 18 सितंबर 2025 को एक सरकारी आदेश (GR) जारी किया, जिसमें सभी 2.25 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के लिए आधार-आधारित eKYC को अनिवार्य बताया गया। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल पात्र महिलाएं ही लाभ पाएं।
अगर eKYC न हो, तो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए आने वाली मासिक राशि रोक दी जाएगी। महिलाओं और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, “यह स्टेप महिलाओं के सशक्तिकरण को मजबूत करेगा।” योजना का बजट भी बढ़ाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जुड़ सकें।
पात्रता मानदंड कौन ले सकता है लाभ
लड़की बहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित महिलाएं पात्र हैं ।
- ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 21 से 65 वर्ष।
- महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी।
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम।
- शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्त महिलाएं सभी पात्र। लेकिन एक परिवार से केवल एक अविवाहित महिला ही लाभ ले सकती है।
- आधार से लिंक बैंक अकाउंट होना जरूरी।
अगर आप इनमें फिट बैठती हैं, तो पहले योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं। अब eKYC पर फोकस करते हैं।
eKYC के लिए जरूरी दस्तावेज
महाराष्ट्र लड़की बहन योजना ekyc प्रक्रिया सरल है, लेकिन ये दस्तावेज तैयार रखें
- आधार कार्ड (मूल नंबर और OTP के लिए)।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट या राशन कार्ड (निवास प्रमाण के लिए)।
- बैंक पासबुक (आधार से लिंक अकाउंट डिटेल्स)।
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक, OTP रिसीव करने के लिए)।
ये दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने पड़ेंगे, इसलिए स्कैन कॉपीज तैयार रखें।
लाडकी बहिन योजना eKYC कैसे करें
महाराष्ट्र लड़की बहन योजना eKYC पूरी तरह ऑनलाइन है और ऑफिशियल पोर्टल पर ही उपलब्ध। नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है ।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in खोलें। होमपेज पर “eKYC” या “साइन इन” ऑप्शन चुनें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP से लॉगिन करें। अगर पहली बार है, तो योजना ID या आधार नंबर डालें।
- इसके बाद “eKYC Complete” बटन पर क्लिक करें। आधार नंबर एंटर करें।
- अब अपना आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालें। यह आपकी पहचान कन्फर्म करेगा।
- बैंक डिटेल्स, फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले सब चेक करें।
- सफल होने पर SMS और ईमेल से कन्फर्मेशन मिलेगा। स्टेटस चेक करने के लिए उसी पोर्टल पर “Application Status” देखें।
पूरी प्रक्रिया में 10-15 मिनट लगते हैं। अगर इंटरनेट इश्यू हो, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर मदद लें। हेल्पलाइन नंबर 181 (महिला हेल्पलाइन) या CM हेल्पलाइन पर कॉल करें।
सभी महिलाएं योजना की केवाईसी सिर्फ ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ही करें , ताकि आपकी केवाईसी तुरंत कंप्लीट हो जाए और आपको लाभ मिलता रहे ।
लड़की बहन योजना केवाईसी करने के लिए – Click Here
इसे भी पढ़ें: आधार अब घर बैठे अपडेट होगा, UIDAI ला रहा है e-Aadhaar ऐप