IBPS PO Prelims Result 2025: कब आएगा IBPS पीओ प्री-रिजल्ट, यहां से चेक करें डायरेक्ट लिंक से

IBPS PO Prelims Result 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए IBPS PO Prelims Result 2025 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने इस साल Probationary Officer (PO) के 5208 पदों के लिए भर्ती निकाली है, और प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त में हो चुका है।

अगर आपने भी परीक्षा दी है, तो यहां जानिए रिजल्ट कब आएगा, इसकी पूरी अपडेट यहां पर दी गई है जो विभिन्न स्रोतों के माध्यम से दी गई है जिसमें आपको परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा डिटेल में जानकारी मिल जाएगी ।

IBPS PO Prelims Result

IBPS PO Prelims Exam 2025 लेटेस्ट अपडेट

IBPS PO 2025 की प्रीलिम्स परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। इस एग्जाम में English Language, Quantitative Aptitude और Reasoning Ability से कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। अब सभी कैंडिडेट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो मेन्स एग्जाम के लिए क्वालीफाई करने का पहला कदम है। मेन्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी।

आईबीपीएस पीओ रिजल्ट कब आएगा

ऑफिशियल तौर पर IBPS ने अभी तक exact date नहीं बताई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक IBPS PO Prelims Result 2025 सितंबर 2025 के चौथे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। यानी किसी भी समय रिजल्ट आ सकता है, क्योंकि आज 24 सितंबर है और कई रिपोर्ट्स में इसे ‘anytime soon’ कहा जा रहा है। पिछले सालों के पैटर्न को देखें तो एग्जाम के 15-20 दिनों बाद रिजल्ट आता है। अगर देरी हुई तो अक्टूबर की शुरुआत तक इंतजार करना पड़ सकता है। रिजल्ट जारी होते ही ibps.in पर उपलब्ध होगा।

क्या होगा कट-ऑफ

रिजल्ट के साथ state-wise और category-wise cut-off marks भी जारी होंगे। पिछले साल जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 50-60 के बीच था, लेकिन इस साल difficulty level के आधार पर बदल सकता है। जो कैंडिडेट्स क्वालीफाई करेंगे, वे मेन्स एग्जाम देंगे, उसके बाद इंटरव्यू होगा। फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा।

कैसे चेक करें IBPS PO Prelims Result?

आईबीपीएस PO रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है। यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है और चेक करने का डायरेक्ट वेबसाइट लिंक ।

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर ‘CRP PO/MT’ सेक्शन में ‘Result for Preliminary Exam’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां पर अब Registration Number/Roll Number और Password/Date of Birth एंटर करें।
  4. अब Captcha कोड भरें और Submit करें।
  5. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा – डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

डायरेक्ट लिंक रिजल्ट जारी होने पर यहां क्लिक करें – IBPS PO Prelims Result Direct Link (अभी एक्टिव नहीं, अपडेट होने पर चेक करें)। अगर साइट क्रैश हो या लोड न हो, तो थोड़ा इंतजार करें या VPN यूज न करें, क्योंकि ये सरकारी साइट है।

अगर आपका रिजल्ट नहीं आया या कोई समस्या है, तो IBPS हेल्पलाइन से संपर्क करें। तैयारी जारी रखें, क्योंकि मेन्स में Descriptive Test भी शामिल है। सफलता की शुभकामनाएं!

लेटेस्ट अपडेट:  यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 तिथियां, यहां से देखें टाइम टेबल

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon