Aadhar card update: 1 अक्टूबर से नए नियम और फीस लागू, आधार अपडेट होगा महंगा जानें पूरी डिटेल्स

aadhar card update: भारत में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान का अहम हिस्सा है। लेकिन अब आधार अपडेट करने के नियमों में बदलाव आने वाला है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट सर्विसेज की फीस बढ़ जाएगी।

यह बदलाव दो फेज में होगा, पहला फेज 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर 2028 तक चलेगा। अगर आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करने हैं, तो नए रेट्स जानना जरूरी है। आइए, डिटेल में समझते हैं क्या बदल रहा है और कैसे अपडेट करें।

Aadhar card update

aadhar card update क्या बदलाव हो रहे

यह अपडेट मुख्य रूप से फीस से जुड़ा है। नया आधार बनवाना अभी भी फ्री रहेगा, लेकिन अपडेट्स के लिए चार्ज बढ़ेंगे। UIDAI का कहना है कि यह रिवाइज्ड रेट्स रजिस्ट्रार्स को फाइनेंशियल असिस्टेंस देने के लिए हैं।

मुख्य बदलाव Demographic Updates (जैसे नाम, पता, DOB): पहले ₹50, अब ₹75। Biometric Updates (फिंगरप्रिंट, आईरिस): पहले ₹100, अब ₹125। दूसरे फेज (1 अक्टूबर 2028 से): ये रेट्स और बढ़कर ₹90 और ₹150 हो जाएंगे।

नए आधार जनरेशन (0-5 साल के बच्चों के लिए) फ्री रहेगा, लेकिन 5 साल से ऊपर वालों के लिए भी कुछ मामलों में फ्री। मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (5-7 या 15-17 साल) फ्री।

आधार कार्ड अपडेट नया फीस

यहां पर आधार कार्ड अपडेट से जुड़े हुए नए आवेदन शुल्क की लिस्ट दी गई है । ये फीस रेसिडेंट्स के लिए हैं और GST शामिल।

सर्विस का प्रकारपुरानी फीसनई फीस (1 अक्टूबर 2025 से)नई फीस (1 अक्टूबर 2028 से)
Demographic Update (Online/Offline)₹50₹75₹90
Biometric Update (with/without Demo)₹100₹125₹150
Mandatory Biometric Update (7-15 & >17 yrs)₹100₹125₹150
Aadhaar Search with Printout₹30₹40₹50
Home Enrolment Service (per person)₹700 (पहले) + ₹350 (अतिरिक्त)एक ही

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे होगा अपडेट

आधार कार्ड को आप अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे इसके लिए नई एप्लीकेशन भी तैयार की जा रही है जिसे अक्टूबर में ही लॉन्च कर दिया जाएगा ।

सबसे पहले आपको myAadhaar पोर्टल (uidai.gov.in) पर लॉगिन करें। OTP से वेरिफाई, डिटेल्स अपडेट करें और पेमेंट करें। ऑफलाइन नजदीकी आधार सेंटर जाएं। दस्तावेज (PoI/PoA) ले जाएं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स आधार कार्ड, आईडी प्रूफ (पैन, वोटर ID), एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल) यह जरूरत पड़ सकते हैं ।

यह बदलाव आधार सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए है। अगर आपके पास पुराना आधार है, तो चेक करें क्या अपडेट चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कमेंट्स में बताएं!

इसे भी पढ़ें: e-Aadhaar App: आधार अब घर बैठे अपडेट होगा, UIDAI ला रहा है e-Aadhaar ऐप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon