RRB NTPC UG Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है, ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट और कटऑफ

RRB NTPC UG Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से NTPC Undergraduate (UG) परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। CEN 06/2024 के तहत 3445 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई थी।

ग्रेजुएट लेवल के रिजल्ट 19 सितंबर को जारी हो चुके हैं, लेकिन UG लेवल का अभी तक ऐलान नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, RRB NTPC UG Result 2025 सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ सकता है। अगर आपने परीक्षा दी है, तो यहां जानिए पूरी डिटेल्स, कैसे चेक करें और क्या उम्मीद की जा सकती है।

RRB NTPC UG Result 2025

कब आएगा RRB NTPC UG Result 2025

अभी तक कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है। ग्रेजुएट रिजल्ट के बाद UG का नंबर है। उम्मीदवारों को सलाह है कि रेगुलर अपडेट्स के लिए क्षेत्रीय RRB वेबसाइट्स चेक करते रहें। अगर रिजल्ट आज या कल आता है, तो नोटिफिकेशन तुरंत मिलेगा।

पात्रता और परीक्षा डिटेल्स

यह परीक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए है, जिसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। CBT-1 में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग से सवाल आए थे। पास होने पर CBT-2, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

अपेक्षित कटऑफ (Expected Cutoff)

पिछले ट्रेंड्स के आधार पर, जनरल कैटेगरी के लिए 70-80 मार्क्स, OBC के लिए 65-75, SC/ST के लिए 55-65 तक कटऑफ रह सकती है। यह रीजन के हिसाब से अलग-अलग होगी। ऑफिशियल कटऑफ रिजल्ट के साथ जारी होगी।

महत्वपूर्ण क्षेत्रीय वेबसाइट्स

क्षेत्र (Zone)वेबसाइट
चंडीगढ़ (Chandigarh)rrbcdg.gov.in
अहमदाबाद (Ahmedabad)rrbahmedabad.gov.in
बैंगलोर (Bangalore)rrbbnc.gov.in
अन्य क्षेत्रrrbapply.gov.in पर चेक करें

RRB NTPC UG रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

सभी अभ्यर्थी अपना अपना रिजल्ट नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप अपनाते हुए चेक करें ।

  1. अपनी क्षेत्रीय RRB वेबसाइट पर जाएं (जैसे rrbcdg.gov.in, rrbahmedabad.gov.in आदि) या rrbapply.gov.in।
  2. होमपेज पर ‘RRB NTPC UG CBT-1 Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालें।
  4. सबमिट करें, स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट दिखेगी।
  5. PDF डाउनलोड करके प्रिंट लें।

रिजल्ट PDF फॉर्मेट में होगा, जिसमें शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट, कटऑफ मार्क्स और स्कोर होंगे। इस प्रकार रिजल्ट चेक करके मेरिट लिस्ट देख सकते हैं ।

यह भर्ती रेलवे में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका है। रिजल्ट आने पर हम अपडेट करेंगे। अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें!

इसे भी पढ़ें: 10,976 नए पदों की बढ़ोतरी, रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon