Lado laxmi yojana haryana app: लाडो लक्ष्मी योजना एप लॉन्च ₹2100 सहायता के आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

Lado laxmi yojana haryana app: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम है दीं दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY)। यह योजना आज यानी 25 सितंबर 2025 से लागू हो गई है, और पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी।

अगर आप हरियाणा की निवासी हैं और इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं, तो आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है। आइए, स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि क्या है यह योजना, कौन अप्लाई कर सकता है और फॉर्म कैसे भरें।

आर्टिकल के अंत में आपको महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं जिसकी सहायता से आप लड़ो लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते हैं । दिए गए लिंक पर क्लिक करें और तुरंत अपना लाडो लक्ष्मी योजना 2100 रुपए फॉर्म भरे ।

Lado laxmi yojana haryana app

क्या है Lado laxmi yojana haryana app और इसका उद्देश्य

लाडो लक्ष्मी योजना App का मुख्य मकसद महिलाओं की फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस को बढ़ावा देना है। इससे गरीब परिवारों की महिलाओं को सोशल सिक्योरिटी मिलेगी और वे समाज में ज्यादा सक्रिय हो सकेंगी।

योजना के तहत हर महीने ₹2100 की राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए होगी। यह स्कीम सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा चलाई जा रही है और पूरे हरियाणा में लागू है।

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले चेक करें कि आप योग्य हैं या नहीं। मुख्य शर्तें ये हैं:

  • महिला की उम्र 23 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • परिवार की सालाना इनकम ₹1 लाख से कम हो (यह फैमिली इंफॉर्मेशन डेटाबेस रिपॉजिटरी यानी FIDR से वेरिफाई होगी)।
  • महिला या उसके पति (अगर बाहर से शादी हुई हो) हरियाणा में कम से कम 15 साल से रह रहे हों।
  • परिवार में कितनी भी योग्य महिलाएं हों, सबको फायदा मिल सकता है, कोई लिमिट नहीं।
  • अगर आप पहले से ही ओल्ड एज सम्मान अलाउंस, विधवा पेंशन या ऐसी ही कोई सरकारी स्कीम का लाभ ले रही हैं, तो एलिजिबल नहीं होंगी। लेकिन कैंसर, रेयर डिजीज या थैलेसीमिया जैसी कुछ स्पेशल स्कीम्स के साथ यह चल सकती है।
  • इनकम टैक्स पेयर या सरकारी जॉब वाली महिलाएं एलिजिबल नहीं।

लाभ और पेमेंट कैसे मिलेगा

पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 मिलेंगे, लेकिन अगर कोई कम अमाउंट चुनना चाहे तो वो भी ऑप्शन है। पेमेंट PFMS के जरिए DBT से होगा, और लाभार्थी को हर महीने ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन कराना पड़ेगा ताकि पेमेंट रुक न जाए। अगर कोई गलती से स्कीम में शामिल हो गई और बाद में अयोग्य पाई गई, तो पैसे वापस लेने पड़ सकते हैं।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट तैयार कर ले ।

  • खुद और परिवार के सदस्यों के आधार नंबर।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • इनकम सर्टिफिकेट (FIDR से वेरिफाई होगा)।
  • HKRN ID।
  • बिजली कनेक्शन की डिटेल्स।
  • वाहन ओनरशिप की जानकारी।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (एक्टिव अकाउंट महिला के नाम पर हो)।

लाडो लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ऐप से?

लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है, इसके लिए आपको लाडू लक्ष्मी योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके फॉर्म भरना है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

  1. सबसे पहले ‘Lado Lakshmi Yojana’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है (प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से सर्च करें)।
  2. ऐप ओपन करके रजिस्ट्रेशन करें। अपनी और परिवार की डिटेल्स भरें, जैसे आधार नंबर, निवास प्रमाण पत्र, इनकम डिटेल्स, HKRN ID (हरियाणा कौशल रोजगार निगम), बिजली कनेक्शन की जानकारी, वाहन ओनरशिप और बैंक अकाउंट डिटेल्स।
  3. सबमिट करने पर आपको एक यूनिक रजिस्ट्रेशन ID मिलेगा।
  4. आपका एप्लीकेशन सिटीजन रिसोर्सेज इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट (CRID) को जाएगा, जो 15 दिनों में PPP डेटाबेस से वेरिफाई करेगा।
  5. वेरिफिकेशन के बाद SMS आएगा। ऐप पर जाकर कंसेंट दें और अमाउंट चुनें।
  6. SEWA डिपार्टमेंट DDLLY ID जनरेट करेगा, और अगले महीने से पेमेंट शुरू हो जाएगा।

लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के बाद हर महीने ₹2100 लाभार्थी महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से आते रहेंगे । इसके लिए महिला के बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना आवश्यक है ।

Lado laxmi yojana haryana app – Click Here

उज्ज्वला योजना फ्री गैस सिलेंडर के फॉर्म भरे जा रहे आवेदन करें – यहां क्लिक करें

1 thought on “Lado laxmi yojana haryana app: लाडो लक्ष्मी योजना एप लॉन्च ₹2100 सहायता के आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई”

Leave a Comment