SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025: छात्रों को 15000 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक एसबीआई दे रहा है स्कॉलरशिप, आवेदन शुरू

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship: नमस्ते दोस्तों! आजकल पढ़ाई के खर्चे आसमान छू रहे हैं, और कई होनहार बच्चे सिर्फ पैसे की कमी की वजह से अपने सपने पूरे नहीं कर पाते। लेकिन SBI Foundation ने एक शानदार पहल की है – SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 को शुरू करके ।

यह स्कॉलरशिप मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देती है, ताकि वे बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। अगर आप या आपके परिवार में कोई स्टूडेंट है जो क्लास 9 से लेकर पोस्टग्रेजुएट लेवल तक पढ़ रहा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

हम यहां eligibility criteria, benefits, application process और deadlines के बारे में डिटेल में बात करेंगे। कैसे एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप का लाभ आपको लेना है चलिए जानते हैं ।

SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship

क्या है SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship?

SBI Foundation की तरफ से लॉन्च की गई यह स्कॉलरशिप SBI के प्लेटिनम जयंती सेलिब्रेशन का हिस्सा है। इसका मकसद है economically weaker sections (EWS) से आने वाले 23,230 मेधावी छात्रों को सपोर्ट करना। कुल ₹90 करोड़ का बजट रखा गया है, जो स्कूल लेवल से लेकर overseas studies तक कवर करता है।

यह प्रोग्राम सिर्फ पैसा नहीं देता, बल्कि स्टूडेंट्स के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करता है। चाहे आप IIT में UG कर रहे हों या IIM में MBA, यह स्कॉलरशिप आपके लिए एक बड़ा सहारा बन सकती है।

एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

जो भी छात्र-छात्राएं एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं उसकी पात्रता इस प्रकार है ।

  • सबसे पहले आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • पिछले अकादमिक ईयर में कम से कम 75% मार्क्स या 7.0 CGPA हासिल किया हो। SC/ST कैटेगरी के लिए रिलैक्सेशन है – 67.5% मार्क्स या 6.3 CGPA।
  • स्कूल स्टूडेंट्स के लिए सालाना ₹3 लाख से कम, जबकि UG/PG/मेडिकल/IIT/IIM/ओवरसीज स्टूडेंट्स के लिए ₹6 लाख से कम।
  • क्लास 9 से 12 तक के स्कूल स्टूडेंट्स।
  • UG और PG कोर्स टॉप 300 NIRF रैंक वाली यूनिवर्सिटी/कॉलेज में।
  • IITs में UG स्टूडेंट्स।
  • IIMs में MBA/PGDM स्टूडेंट्स।
  • ओवरसीज स्टडीज के लिए QS या THE वर्ल्ड रैंकिंग्स 2024-25 में टॉप 200 यूनिवर्सिटी में एडमिशन।

ध्यान दें, अगर आप मेडिकल स्टूडेंट हैं, तो स्पेशल कैटेगरी में आ सकते हैं। यह स्कॉलरशिप SC/ST/OBC समेत सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए ओपन है, लेकिन इनकम लिमिट सख्ती से फॉलो होती है।

एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप की धनराशि

स्कॉलरशिप की रकम कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है, जो स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है:

  • स्कूल स्टूडेंट्स (क्लास 9-12) ₹15,000 प्रति वर्ष तक।
  • अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स ₹75,000 प्रति वर्ष तक।
  • पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स ₹2,50,000 प्रति वर्ष तक।
  • मेडिकल स्टूडेंट्स ₹4,50,000 प्रति वर्ष तक।
  • IIT UG स्टूडेंट्स ₹2,00,000 प्रति वर्ष तक।
  • IIM MBA स्टूडेंट्स ₹5,00,000 प्रति वर्ष तक।
  • ओवरसीज स्टूडेंट्स ₹20,00,000 प्रति वर्ष तक।

स्कूल लेवल पर यह रिन्यूएबल है, अगर आप हर साल eligibility क्राइटेरिया मीट करते रहें। कुल मिलाकर, यह ट्यूशन फीस, बुक्स और अन्य एजुकेशनल खर्चों को कवर करती है।

एसबीआई आशा प्लैटिनम स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

अप्लिकेशन प्रोसेस 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, और लास्ट डेट है 15 नवंबर 2025. सेलेक्शन मुख्य रूप से मेरिट और इनकम बेस्ड है। SBI Foundation की टीम एप्लीकेशंस रिव्यू करती है, और शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को नोटिफाई किया जाता है। कोई इंटरव्यू नहीं, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूरी है।

एसबीआई प्लेटटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप में आवेदन प्रक्रिया

अब लिए जान लेते हैं एसबीआई प्लेटटिनम जुबली स्कॉलरशिप में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया किस प्रकार है ।

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbiashascholarship.co.in/ या Buddy4Study पोर्टल पर जाना है।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर स्कॉलरशिप डिस्क्रिप्शन पढ़ें।
  3. इसके बाद “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, इनकम सर्टिफिकेट, एडमिशन प्रूफ अपलोड करें।
  5. आप अपना फॉर्म सबमिट करें और रेफरेंस के लिए प्रिंट को सुरक्षित करें।

इसमें आवेदन कर सकते हैं अपने डॉक्यूमेंट आवेदन के समय तैयार रखें क्योंकि लेट सबमिशन एक्सेप्ट नहीं होगा। अगर कोई क्वेरी है, तो SBI Foundation की हेल्पलाइन से संपर्क करें।

All Scholarships Form List

Official Website

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon