Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसका नाम है Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana. यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो घर चलाने में संघर्ष कर रही हैं और जिन्हें थोड़ी सी वित्तीय मदद से बड़ा फर्क पड़ सकता है ।
अगर आप महाराष्ट्र में रहती हैं और 21 से 65 साल की उम्र के बीच हैं, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप आसानी से इसका लाभ उठा सकें ।
मांझी लड़की बहन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ekyc करवाना अनिवार्य है, इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसकी जानकारी यहां पर दी जा रही है ।

क्या है Majhi Ladki Bahin Yojana
Majhi Ladki Bahin Yojana, जिसे मराठी में ‘माझी लाडकी बहिण योजना’ कहा जाता है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च की गई एक वेलफेयर स्कीम है. इसका मुख्य मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है, उनकी सेहत और पोषण में सुधार करना, साथ ही परिवार में उनकी भूमिका को मजबूत करना ।
मांझी लड़की बहन योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ बेसिक शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं. अगर आप इनमें फिट बैठती हैं, तो आवेदन जरूर करें
- महिला की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होना जरूरी है.
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम हो.
- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या असहाय महिलाएं पात्र हैं.
- एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा दो महिलाएं ही लाभ ले सकती हैं.
- अगर आप किसी अन्य सरकारी स्कीम से पेंशन या मदद ले रही हैं, तो भी योग्य हो सकती हैं,
ध्यान दें, अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं या इनकम टैक्स पेयर हैं, तो आप पात्र नहीं होंगी.
मांझी लड़की बहन योजना के लाभ
इस स्कीम के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है, जो सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है. साल भर में यह रकम 18,000 रुपये तक पहुंच सकती है ।यह पैसा महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करने की आजादी देता है ।
मांझी लड़की बहन योजना ekyc कैसे करें
मांझी लड़की बहन योजना में ई केवाईसी करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल और आसान है, नीचे जानकारी दी गई है कैसे करना है –
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ladkibahinyojana.maharashtra.gov.in या myscheme.gov.in पर जाएं ।
- वेबसाइट पर “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजनेचे लाभार्थी ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करण्यासाठी येथे क्लिक करावे” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अपना आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करते हुए Login करें ।
- इस प्रकार अपनी केवाईसी ऑनलाइन तुरंत कर ले अगर आप लाभ चाहते हैं ।
- आवेदन के बाद दो महीने के अंदर e-KYC कंप्लीट करना अनिवार्य है, वरना लाभ रुक सकता है.
केवाईसी कंप्लीट होते ही आपका मांझी लड़की बहिनी योजना का पेमेंट सक्सेसफुल आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा । माझी लड़की बहन योजना महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए है जिसमें ₹1500 हर महीने महिलाओं के लिए है ।
मांझी लड़की बहन योजना ekyc – यहां क्लिक करें