Challan Maaf in UP News: यूपी में वाहन मालिकों को तोहफा चालान माफ, लेकिन इन लोगों को अभी भी नहीं मिलेगी कोई छूट

Challan Maaf in UP News: उत्तर प्रदेश में वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। योगी सरकार ने पुराने ई-चालान माफ करने का फैसला लिया है, जो लाखों लोगों को राहत देगा। लेकिन हर कोई इस छूट का फायदा नहीं उठा पाएगा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स, क्या है योजना, किसे मिलेगी राहत और कैसे चेक करें अपना स्टेटस।

वाहन मालिकों के लिए आप बहुत बड़ा फायदा उनको मिलने वाला है दीपावली का यह तोहफा होगा जिसमें UP चालान माफी 2025 का लाभ सभी वाहन मालिकों को दिया जा रहा है परंतु इसमें भी कुछ दिशा निर्देश और शर्तें जारी किए गए हैं ।

इसी के आधार पर वाहन मालिकों को चलन में छूट मिलेगी और अब जिसका भी चालान काटा है उसे चालान जमा करने की आवश्यकता नहीं है अगर वह इन शर्तों के अंतर्गत पात्र होता है तो ।

Challan Maaf in UP News
Challan Maaf in UP News

क्या है यूपी ई-चालान माफी योजना?

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक कटे नॉन-टैक्स ई-चालान माफ करने का ऐलान किया है। कुल 30.52 लाख ई-चालान जारी हुए थे, जिनमें से 12.93 लाख अभी पेंडिंग हैं। इनमें से 10.84 लाख कोर्ट में लंबित हैं और 1.29 लाख ऑफिस लेवल पर। सरकार ने इन्हें ‘Disposed-Abated’ या ‘Closed-Time Barred’ मार्क करने के निर्देश दिए हैं। अगले 30 दिनों में ये सभी पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। इस फैसले से वाहनों की फिटनेस, परमिट, ट्रांसफर और HSRP इंस्टॉलेशन जैसी सेवाओं में आ रही दिक्कतें दूर होंगी।

यह कदम हाई कोर्ट के निर्देश पर लिया गया है, जहां पुराने चालानों को ‘ऑटोमैटिकली टर्मिनेटेड’ माना गया। वजह है कि ये चालान रिकवर करना मुश्किल हो रहा था और कोर्ट पर बोझ बढ़ रहा था। यह फैसला पब्लिक इंटरेस्ट में है और ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू किया जा रहा है।

किसे मिलेगी छूट?

  • सामान्य ट्रैफिक वॉयलेशन जैसे हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट जंप करना या स्पीड लिमिट तोड़ना – अगर ये चालान 2017-2021 के बीच के हैं और कोर्ट में पेंडिंग हैं, तो माफ हो जाएंगे।
  • ऑफिस लेवल पेंडिंग टाइम बार्ड केस भी कैंसल होंगे।
  • ऑटो, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लोग खासतौर पर फायदे में रहेंगे, क्योंकि पुराने चालान उनके बिजनेस में रुकावट डाल रहे थे।

लेकिन इन लोगों को नहीं मिलेगी कोई राहत

सभी चालान माफ नहीं होंगे। गंभीर मामलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी:

  • सीरियस क्राइम्स जैसे शराब पीकर ड्राइविंग, रोड एक्सीडेंट या IPC से जुड़े केस।
  • टैक्स रिलेटेड टैक्स बकाया चालान वैलिड रहेंगे।
  • कोर्ट न भेजे गए चालान जो चालान कोर्ट नहीं गए थे, उन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
  • अगर कोई लीगल मैटर चल रहा है, तो वह प्रभावित नहीं होगा।

अगर आपका चालान इन कैटेगरी में आता है, तो फाइन भरना पड़ेगा या कोर्ट में लड़ना होगा।

अपना ई-चालान स्टेटस कैसे चेक करें?

यह प्रोसेस ऑटोमैटिक है, कोई अलग अप्लाई करने की जरूरत नहीं। लेकिन UP चालान माफी 2025 करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार चेक कर सकते हैं ।

  1. सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://parivahan.gov.in या यूपी ट्रांसपोर्ट वेबसाइट http://uptransport.co.in पर जाना होगा ।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर ‘Online Services’ में ‘Check Challan Status’ पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चालान नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें।
  4. अब CAPTCHA भरें, OTP वेरिफाई करें और सबमिट करें।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस आएगा जिसमें अगर माफ हुआ तो ‘Cancelled’, ‘Closed’ या ‘Disposed’ लिखा होगा।

अगर 30 दिनों बाद भी चालान दिख रहा है, तो हेल्पलाइन 149 पर कॉल करें। विभाग के अधिकारी मदद करेंगे। क्योंकि इस प्रक्रिया को पूरा होने में 30 दिन का समय लगेगा और इसके बाद ही आपको चालान माफी का स्टेटस प्रदर्शित होगा पूर्ण ग्राम

निष्कर्ष

यह योजना लाखों यूपी वासियों के लिए दिवाली गिफ्ट जैसी है, लेकिन नियमों का पालन करना जरूरी है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने से बचें, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न आए। अगर आपके पास पुराना चालान है, तो जल्दी चेक करें और राहत पाएं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।

हेलो दोस्तों, मुझे ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर काम करते हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है । मौजूदा समय में naukriwali.in पर अपनी सेवा दे रही हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से हूं, मेरा काम लोगों को सरकारी नौकरी, रिजल्ट और अपडेट से संबंधित जानकारी देना है । मैं आशा करती हूं आप सभी मेरा इसमें सहयोग करेंगे ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon